बागेश्वर: जिले में एक युवक की जहर गटकने से हालत बिगड़ गई। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय गोविंद राम पुत्र हीरा राम को परिजन सोमवार की रात 108 के माध्मय से जिला अस्पताल लाए। पूछने पर परिजनों ने बताया कि युवक ने जहर गटक लिया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल भर्ती किया गया। जहां उसके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। जिला अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को भी दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।