उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरु हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में कई फीट बर्फबारी और बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में भी हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ों पर मौसम बिगड़ने का असर मैदानी इलाकों में भी नजर आएगा मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में रविवार तक बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पश्चिम विक्षोभ का असर उत्तराखंड से लेकर यूपी के कुछ इलाकों तक पड़ सकता है। स्कायमेट के मुताबिक, अनुसार दक्षिण तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अब भी बना हुआ है। इससे आसपास के राज्यों की हवाओं में नमी कायम है। उधर, एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।