Read in App


• Fri, 19 Jul 2024 4:27 pm IST


शिक्षकों की तैनाती न होने पर भड़के अभिभावक , दी आंदोलन की चेतावनी


चमोली ( देवाल )। अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज देवाल में जल्द शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावकों ने मुख्यमंत्री और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया। जल्द मांग पूरी न होने पर अभिभावकों ने 29 जुलाई से आंदोलन की चेतावनी दी है। इससे पूर्व अभिभावकों ने देवाल ब्लाॅक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था।अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट ने कहा कि देवाल को विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय तो बनाया दिया लेकिन यहां छह सालों से अंग्रेजी विषय में प्रवक्ता की तैनाती नहीं हो पाई है। जबकि तीन साल से अर्थशास्त्र में प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा है। ऐसे में यहां अध्ययनरत ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ज्ञापन देने वालों में नंदन आर्य, रमेश गड़िया, तारा परिहार, शीतल गड़िया, बलबीर सिंह, कलम पटाकी, खिलाप राम, कुंदन सिंह, प्रधान उर्वी दत्त, नंदी, तारा, कला, अनिता आदि शामिल थे।