Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 14 Oct 2021 8:00 am IST


विश्व धरोहर की सूची में शामिल होगी द्वाराहाट की पांडवखोली गुफा


केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने कहा कि बुद्ध सर्किट की तर्ज पर जल्द शिव तथा शक्ति (देवी) सर्किट भी अस्तित्व में आएंगे। स्वदेश दर्शन व प्रसाद योजना में उत्तराखंड के कई धार्मिक स्थल विकसित किए जाने हैं। द्वाराहाट में महाभारतकालीन पाडवखोली गुफा तथा त्रिजुगीनारायण (रुद्रप्रयाग) विश्व धरोहर की सूची में शामिल होंगे। वहीं सरहद योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 650 किमी के दायरे में पलायन रोकने की ठोस रणनीति बना पर्यटन विकास का खाका खींचा जा रहा। इससे सीमाओं की निगहबानी भी आसान हो सकेगी।