Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 6:19 pm IST


ट्रेनों के संचालन की मांग को लेकर व्यापारी अनशन पर बैठे


हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल लक्सर के नेतृत्व में लक्सर की अहम समस्या लक्सर स्टेशन पर ट्रेनों को ना आना सभी ट्रेनों का बाईपास से निकल जाना एवं कोरोना काल के बाद बंद पड़ी पहली लोकल दूसरी लोकल एवं देहरादून बांद्रा जो बाईपास से कर दी गई  । उन्हें फिर से लक्सर से संचालन हेतु आज प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी शहर अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं महामंत्री रियासत खान आशीष अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष सुंदर गोयल और ओम दत्त धीमान ने 1 दिन की भूख हड़ताल की।धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई आर पार की लड़ाई है इससे पहले भी हमारे व्यापार मंडल ने अंडर पास बनवाने की मांग करें जो सफल हुई और इस लड़ाई को भी हम निश्चित तौर पर सफल करके ही दम लेंगे लक्सर हरिद्वार का प्रवेश द्वार है यहां आस-पास के जिलों से प्रत्येक दिन व्यापारी का आम जनमानस का व आम यात्री का आना जाना लगा रहता है इसलिए इन ट्रेनों का यहां पर चलना बेहद जरूरी है यह केवल लक्सर की समस्या नहीं पूरे उत्तराखंड की है क्योंकि लक्सर जंक्शन उत्तराखंड का प्रवेश द्वार होने के साथ-साथ लक्सर सबसे महत्वपूर्ण एवं सबसे बड़ा जंक्शन है जिसकी लड़ाई हमें कहीं से कहीं तक लड़नी पड़े हम नहीं हटेंगे चाहे हमें इसके लिए कोई भी बलिदान देना पड़े