Read in App


• Wed, 30 Dec 2020 11:43 am IST


एम्स ऋषिकेश में कोविड वैक्सीनेशन की गाइडलाइन हुई तय


देहरादून। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भारत सरकार की गाइडलाइन के तहत कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित बैठक में एम्स प्रशासन ने इसकी रूपरेखा पर चर्चा की। संस्थान में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर किए जाने वाले वैक्सीनेशन के कार्य के व्यवस्थित संचालन के लिए निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत की देखरेख में कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें विभिन्न विभागों के चिकित्सकों को शामिल किया गया है। अगले वर्ष जनवरी अंतिम सप्ताह में यहां वैक्सीनेशन की संभावना है। बैठक में एम्स में निदेशक ने बताया कि भारत सरकार की दिशा निर्देश के तहत पहले चरण में हैल्थ केयर वर्कर चिकित्सक, नर्सिंग ऑफिसर्स व अन्य सहायक स्टाफ मेंबर्स को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्थान में प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के कार्य के लिए एक भवन को चिह्नित कर लिया गया है। निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य जनवरी-2021 के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है। इसके मद्देनजर उन्होंने संबंधित चिकित्सकों को वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयारियां एक सप्ताह में पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।  बैठक में वैक्सीनेशन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसकी चेयरपर्सन सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना हैं।