Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 27 Jan 2022 4:39 pm IST


मजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत करें मतदान


अल्मोड़ा : 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोविड प्रोटोकाल के तहत मनाया गया। इस मौके पर सभी कार्यालयों में मतदाता शपथ दिलाई गई।

जिलाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम हुए। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत करने का मकसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना व उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की ताकत है, इस बार मतदाता दिवस की थीम निर्वाचन को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना है। जिसका मुख्य उद्देश्य सभी मतदाताओं को प्रेरित करते हुए सुगमता से मतदाता को मतदान बूथ पर पहुंचने व निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा की गई।