Read in App


• Wed, 7 Apr 2021 1:40 pm IST


एनएमसी टीम ने किया सर्जरी विभाग का निरीक्षण


पौड़ी-राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में सर्जरी विभाग में पीजी कोर्स संचालन की अनुमति देने के लिए एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) की एक सदस्यीय टीम ने निरीक्षण किया। एनएमसी ने कॉलेज और बेस अस्पताल में कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, वार्ड और ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया।
मंगलवार दोपहर में एनएमसी की ओर से नियुक्त निरीक्षक ईएसआई-मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद की प्रो. नमिता चौधरी सर्जरी विभाग के निरीक्षण के लिए श्रीनगर मेडिकल कॉलेज पहुंची। सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. बेअंत सिंह ने उन्हें विभाग में उपलब्ध संसाधन और संकाय सदस्यों के बारे में जानकारी दी।