Read in App


• Sat, 5 Oct 2024 10:35 am IST


फर्नीचर कारोबारी की पत्नी ने गंगनहर में लगाई छलांग, मौत


हरिद्वार : हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक फर्नीचर कारोबारी की पत्नी ने गंगनहर में छलांग लगा दी। बाहर निकालकर अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में आत्महत्या करने की बात सामने आई है। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया की मृतका की पहचान रेनू (58) पत्नी तिलकराज अरोड़ा निवासी ग्रीन व्यू एनक्लेव रेलवे रोड के रूप में हुई है। बताया कि महिला ने सिंहद्वार पुल से गंगनहर में छलांग लगा दी थी। जल पुलिस ने उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला के आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है।