नैनीताल : हल्द्वानी बाजार के बीच स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बिजली लाइन में शार्ट सर्किट से तार टूटकर गिर गया। इससे मस्जिद परिसर में धुआं फैल गया और नमाजियाें में खलबली मच गई। गनीमत रही कि समय रहते हालात पर काबू पा लिया गया और कोई करंट की चपेट में नहीं आया।शुक्रवार दोपहर सवा दो बजे जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़ी जा रही थी। मस्जिद में सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रवेश द्वार के दायी तरफ स्थित बिजली के बाॅक्स में लगे तार में चिंगारी उठने के बाद आग भड़क उठी। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही मस्जिद परिसर में धुआं फैल गया और बाक्स में लगा बिजली का तार टूटकर फर्श पर आ गिरा। जामा मस्जिद कमेटी के सचिव हसीन अहमद खां वारसी ने बताया कि घटना के वक्त मस्जिद की ऊपरी मंजिल पर नमाज पढ़ी जा रही थी। शार्ट सर्किट से तार टूट गया था। आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।वहीं, कालाढूंगी चौराहा उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी मनीष जोशी का कहना है कि निगम को मस्जिद में तार टूटने जैसी कोई सूचना नहीं मिली है। इस संबंध में जानकारी ली जाएगी।