गोपेश्वर। प्रौद्योगिक संस्थान गोपेश्वर की ओर से राज्य स्तरीय रील मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र की ओर से निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) पर आधारित प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। पंजीकरण छह मई तक होगा।संस्थान के निदेशक प्रो. अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं (हाईस्कूल से स्नातकोत्तर) प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्हें ऐसी रील बनाने है जिसके जरिये वे सतत विकास लक्ष्यों पर समाज में जागरूकता फैला सकें। इसके लिए 25 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो गया है और छह मई तक पंजीकरण किया जा सकेगा। प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राएं संस्थान की ओर से निर्धारित लिंक (bit.ly/Reel-Making) पंजीकरण कर रील अपलोड कर सकते हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले को पांच हजार, द्वितीय स्थान पर तीन हजार और तृतीय स्थान पर आने वाले को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।