हरिद्वार ( रुड़की ) : हरिद्वार के मंगलौर में बच्चों से भरी स्कूली वैन की वायर में स्पार्क होने से आग लग गई. चालक ने समझदारी दिखाते हुए वैन को तुरंत रोका और वैन से बच्चों को उतारा. इस बीच आस पास के लोगों ने भी चालक की मदद करते हुए रेत डालकर आग को बुझाया. वहीं, उसके बाद आरटीओ ने वैन का चालान कर दिया.मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के उदलहेड़ी गांव के पास एक पब्लिक स्कूल है. सोमवार दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद स्कूली वैन में दस छात्रों को स्कूल से घर ले जाया जा रहा था. जैसे ही स्कूली वैन मंगलौर में गुडमंडी के पास पहुंची तो अचानक वैन के अंदर वायर में स्पार्किंग होने से आग लग गई. धुआं उठता देख वैन के अंदर बैठे बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चालक ने तुरंत गाड़ी रोकते हुए बच्चों को बाहर निकाला और बुझाने में जुट गई. चालक ने लोगों की मदद से रेत डालकर आग पर काबू पाया.एआरटीओ ने स्कूली वैन का चालान कर दिया है. उन्होंने बताया कि एक बड़ा हादसा होने से बचा है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की जा रही है.