Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Jun 2022 5:14 pm IST


रुड़की रेप केस : आप पदाधिकारियों ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात


रुड़की में 3 दिन पूर्व हुए 6 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म मामले में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी रुड़की के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पहुंच कर उन्होंने पीड़ित बालिका का हाल जानते हुए उनके परिजनों से मुलाकात की।आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने इसके बाद अस्पताल प्रबंधन से भी मुलाकात करते हुए बच्चे की कुशलक्षेम पूछी और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उसके बाद आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारी एसपी देहात से भी मिले और उन्होंने अपराधियों के जल्द पकड़े जाने की अपील की।जोत सिंह बिष्ट ने इस घटना को निंदनीय करार देते हुए कहा कि अपराधियों के हौसले लगाता र बढ़ते जा रहे हैं और समाज में इस तरह की घटनाओं का होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।