Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 20 Mar 2023 12:44 pm IST


मसूरी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमित गुप्ता का जोरदार स्वागत, नगर निकाय चुनाव को बताया लक्ष्य


कांग्रेस पार्टी द्वारा अमित गुप्ता को मसूरी शहर का कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसको लेकर मसूरी कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया. अध्यक्ष बनने पर अमित गुप्ता का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. मसूरी कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुलदस्ता एवं माला पहनाकर नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता का स्वागत किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपेंद्र थापली ने कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष अमित गुप्ता युवा चेहरा हैं जो सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर पार्टी को मजबूत करेंगे. उनके नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपने मतलब के लिए कांग्रेस पार्टी में जुड़े हुए हैं जो स्वागत समारोह में शिरकत करने नहीं पहुंचे हैं. इससे साफ है कि कुछ लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी को सिर्फ अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. इस मौके पर कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व अध्यक्ष गौरव अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में शिरकत नहीं की गई. इस पर कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस का वर्चस्व मसूरी में पहले था, उसको दोबारा से कायम किए जाने को लेकर हर कार्यकर्ता को एकजुटता के साथ काम करना होगा.