लैंसडौन: लैंसडौन से कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट के कार्यालय का सामान कोटद्वार शिफ्ट करने को लेकर क्षेत्रीय जनता का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। आमजन ने प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय के साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी की।
शुक्रवार को क्षेत्रीय जन गांधी चौक में एकत्र हुए और क्षेत्रीय विधायक दलीप सिंह रावत के साथ ही वन मंत्री डा.हरक सिंह रावत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि भाजपा लैंसडौन विधानसभा में नए सरकारी कार्यालयों की स्थापना तो नही कर पाई, अलबत्ता नगर में पूर्व में संचालित कार्यालयों को यहां अन्यत्र स्थानांतरित कर क्षेत्र के विकास के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने जल्द कार्यालय का सामान वापस न आने की स्थिति में आमरण अनशन शुरू करने की चेतावनी दी।