Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 4:22 pm IST


घंटाघर से सवारी बैठाने पर चार विक्रमों का हुआ चालान


घंटाघर से अवैध रूप से संचालित हो रहे विक्रमों पर आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के आदेश पर परिवहन विभाग ने चार विक्रम का चालान करते हुए संचालकों को घंटाघर से संचालन न करने की हिदायत दी गई। इसके अलावा टीम ने पांच ई-रिक्शा भी सीज किए और कुल 45 वाहनों का चालान किया। बता दें घंटाघर से हो रहे विक्रमों के संचालन पर सिटी बस महासंघ ने दो वर्ष पूर्व डीजीपी को पत्र भेजकर दून पुलिस की भूमिका की जांच की मांग की थी।