द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट सांस्कृतिक समिति की ओर से नौ नवंबर से तीन दिनी द्वाराहाट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। वायस ऑफ द्वाराहाट तथा डांस के लिए हुए अंतिम चरण के ऑडिशन में 80 प्रतिभागियों ने गायन और नृत्य का जौहर दिखाया। जूनियर और सीनियर वर्ग में दोनों प्रतियोगिताओं के लिए 12-12 प्रतिभागियों का चयन हुआ। कार्यक्रम संयोजक हेमंत साह ने बताया कि तीन दिनी महोत्सव में विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंगे। नगर पंचायत सभागार में हुए कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, नपं अध्यक्ष मुकुल साह, आशीष वर्मा, भूपेंद्र कांडपाल, गगनदीप वर्मा, गोपाल चौधरी, आरएस राणा, तुषार मठपाल, पीसी लहरी, दयाल राम आदि थे।