देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने बल्लूपुर चौक स्थित मोंटू म्यूजिक डांस एकेडमी में तीज कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य रूप से डॉ. रश्मि त्यागी रावत, मंजू कटारिया, बीना जैन, भरतनाट्यम गुरु वीणा अग्रवाल रहीं। कार्यक्रम का संचालन मधु जैन एवं सारिका चौधरी ने किया। तीज क्वीन मोहिनी मेहता चुनीं गईं। दूसरे नंबर पर शारदा गुप्ता और तीसरा स्थान रश्मि जैन व सुनीता गुप्ता ने प्राप्त किया।