शबाना आजमी अक्सर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेशकीमती
थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। चाहे वह बचपन की तस्वीरें हों, टीन-एज
की हों या फिल्म के सेट से, ये सब शबाना आजमी के सोशल मीडिया हैंडल पर पाया जा
सकता है। हाल ही में उन्होंने एक और पुरानी तस्वीर शेयर की और सभी को दंग रह गए।
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर सच में अनमोल है क्योंकि इसमें हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज सेलेब्स हैं। शेयर की गई तस्वीर में, हेमा मालिनी, राखी, जीनत अमान और शबाना आजमी जैसे सितारों को सोफे पर बैठे देखा जा सकता है। अमजद खान और संजीव कुमार भी फ्रेम में हैं।