जाखणीधार तहसील प्रशासन और लोनिवि प्रांतीय खंड ने सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने राज्य मार्ग टिपरी-रोड़धार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर 30 से अधिक स्थानों पर अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा सड़क पर जगह-जगह जमा की गई रेत, बजरी और अन्य निर्माण सामग्री को हटाकर नोटिस जारी किए गए।जाखणीणार ब्लॉक के तहत टिपरी-रोड़धार-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर प्रशासन और लोनिवि ने अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। तहसीलदार गंगा प्रसाद पेटवाल और लोनिवि के सहायक अभियंता दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में विभागीय टीम ने टिपरी चौराहा, जाखणीधार बाजार, रतौली, खंडोगी, लामरीधार, सोनधार, निरालीधार आदि स्थानों पर सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। तहसीलदार बताया कि इस मार्ग पर पूर्व में ही लोनिवि ने 250 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किए थे।
बताया कि सड़कों पर दुकानदारों और अन्य लोगों ने सीढ़ी, छज्जा, वाहन पार्किंग, रैंप आदि बनाए हुए थे। इसके अलावा मार्ग पर भवन निर्माण सामग्री भी पड़ी मिली। करीब एक दर्जन स्थानों यह भवन निर्माण सामग्री हटाकर लोगों को हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों का भी चिह्निकरण किया जा रहा है। जाखणीधार, टिपरी, लामरी धार आदि स्थानों की रिपोर्ट तैयार हो गई है, जिसे डीएम को भेजा जाएगा। इस मौके पर अवर अभियंता प्रदीप कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक विक्रम सिंह नेगी, दिनेश काला आदि मौजूद रहे।