जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बार-बार कह रहे हैं कि सैंपलिंग व जांच की संख्या बढ़ाई जाए। इसके बाद भी अधिकारी जांच की संख्या बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे। ओमिक्रोन की दस्तक के बाद पहली दफा चार जनवरी 3176 व्यक्तियों की जांच की गई। तब संक्रमण दर 6.04 फीसद थी। अब गुरुवार को संक्रमण दर 10 फीसद के करीब पहुंच चुकी है और जांच की रफ्तार उल्टे घट गई है।