Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 5 Apr 2023 2:30 pm IST

मनोरंजन

फिर विवादों में आई प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष', डायरेक्टर और एक्टर्स पर लगा हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप


 सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को लेकर एक बार फिर विवाद शुरू हो गया है। इस बार फिल्म के पोस्टर को लेकर बवाल शुरू हो गया है और आदिपुरुष के मेकर्स के खिलाफ हिंदू भावनाओं को ठोस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए साकीनाका पुलिस स्टेशन में फिल्म के प्रोड्यूसर, कलाकार और डायरेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
ये शिकायत संजय दीनानाथ तिवारी ने मुंबई हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के ज़रिए दर्ज कराई है।
पुलिस को दिए  शिकायती पत्र में शिकायतकर्ता ने खुद को सनातन धर्म का प्रचारक बताया है। उनका आरोप है कि फिल्म के लेटेस्ट रिलीज  पोस्टर में सभी कलाकारों को बिना जनेऊ के दिखाया गया है। शिकायत में ये भी कहा गया है कि पोस्टर में मां सीता की मांग में सिंदूर नहीं है। इससे  हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायती पत्र में कहा गया है कि 'आदिपुरुष' फिल्म मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम की जीवनी पर आधारित है, जिसे रामचरितमानस के आधार पर बनाया गया है। इस पवित्र किताब का हिंदू धर्म और सनातन धर्म में बहुत महत्व है और इसे कई युगों से फॉलो किया जा रहा है।