Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 22 Feb 2022 4:41 pm IST


देवतोली में कालेश्वर लिफ्ट पंपिंग योजना से होगी पानी की सप्लाई


गरपालिका क्षेत्र कर्णप्रयाग के देवतोली क्षेत्र के करीब तीन हजार लोगों को अब गर्मियों में पीने के पानी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। जल संस्थान की ओर से देवतोली व उसके आसपास के क्षेत्र को कालेश्वर लिफ्ट पंपिंग योजना से जोड़ने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। इसके लिए देवतोली तक जल संस्थान की ओर से लोहे के पाइप भी बिछा दिए गए हैं। ट्रायल के लिए लाइन पर पानी भी चलाया गया, जो सफल हुआ है। देवतोली में पीजी कॉलेज सहित अन्य सरकारी संस्थानों के अलावा काफी संख्या में लोग रहते हैं। यहां के लोगों को वर्तमान में चट्वापीपल से बनी पेयजल योजना से पीने के पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन बरसात में चट्वापीपल की योजना क्षतिग्रस्त होने और गर्मियों में गदेरे का पानी सूखने से देवतोली के लोगों को चार महीने तक पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। कई बार लोग अलकनंदा नदी से पानी लाकर पीते हैं। देवतोली के भारत भूषण पुरोहित ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से यहां के लोग कालेश्वर में बनी पंपिंग योजना से अपने क्षेत्र को जोड़ने अथवा अलकनंदा नदी में लिफ्ट योजना बनाकर पानी की सप्लाई की मांग कर रहे थे