Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Feb 2023 5:32 pm IST


बड़कोट में कबाड़ियों की बढ़ती संख्या पर व्यापारी चिंतित


उत्तरकाशी : नगर पालिका बड़कोट की शांत वादियां इन दिनों बाहरी राज्यों से आए काबाड़ियों की पनाहगाह बनी हुई है। जिस पर बड़कोट व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को व्यापारियों ने क्षेत्र में काबाड़ियों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताई तथा पुलिस उपाधीक्षक के माध्यम से एसपी को ज्ञापन भेजा और इनका गहनता से वेरिफिकेशन कर उचित कार्यवाही की मांग की है।पुलिस उपाधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने बताया है कि कबाड़ का काम करने के नाम पर बीते एक साल से बाहरी प्रदेश से आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कुछ ही महीनों में यहां करीब 100 से 150 लोग कबाड़ी के नाम से घूम रहे हैं और आधा दर्जन दुकानें भी कबाड़ की खोल रखी हैं। बड़कोट नगर क्षेत्र में पहले कबाड़ की मात्र एक दुकान थी और अब एक साल में आधा दर्जन दुकानें कबाड़ी की खुल गयी हैं, जबकि इस क्षेत्र में न तो कोई फैक्ट्री है और ना ही कबाड़ का इतना रिसोर्स है। बावजूद उसके यहां एक साल में डेढ़ सौ के करीब कबाड़ी घूम क्यों रहे हैं।