पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पाकिस्तान टीवी चैनल पीटीवी के शो होस्ट के बीच हुआ विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है ।मेजबान नौमान नियाज के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। बढ़ते विवाद के बीच पाकिस्तान टीवी चैनल यानी पीटीवी ने एक बड़ा फैसला लिया है। पीटीवी ने इस मामले की जांच करने के लिए समिति का गठन किया है और जांच रिपोर्ट आने तक दोनों पर बैन लगा दिया है। इसकी जानकारी खुद पीटीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। ऐसा माना जा रहा है कि जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।