Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Nov 2022 4:43 pm IST


मनान में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 502 नेत्र रोगियों की आंखों की हुई जांच


अल्मोड़ा : विवेकानन्द नेत्रालय देहरादून, राम कृष्ण मिशन आश्रम देहरादून एवं ज्ञानदीप पुस्तकालय मनान के संयुक्त तत्वाधान में 2 दिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। पहले दिन कुल 502 लोगों के आँखों की जांच की गई। जिनमें मोतियाबिंद से पीड़ित 31 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। तथा आंखों की अन्य गंभीर बीमारी वाले 11 रोगियों को हायर सेंटर रेफर किया गया। इसके अलावा 92 लोगों को आंखों के चश्मे वितरित किए गए। चिकित्सा टीम में विवेकानंद नेत्र चिकित्सालय देहरादून के डॉ सौरभ, डॉ बंटी कुमार, डॉ शीश पाल नेगी तथा डॉ राजा दास सम्मिलित रहे। दूर दराज के गांवों के सैकड़ों बुजुर्गों, महिलाओं आदि ने शिविर का लाभ लिया तथा आयोजकों का आभार जताया। जबकि संचालन में पूर्व ग्राम प्रधान पूरन सनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पांडे, संजय छिम्वाल, योगेश भट्ट, ज्योति छिम्वाल, सिद्धार्थ छिम्वाल, कीर्तिका छिम्वाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।