Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 11:02 am IST


जानिए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के ट्वीट से कैसे सुर्खियों में आया चंपावत


चंपावत: सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और आंध्रप्रदेश के सह प्रभारी सुनील देवधर के एक ट्वीट से चंपावत जिले का दूरस्थ बगेड़ी गांव सुर्खियों में आ गया है।सुनील महाराष्ट्र में अपने घर में काम करने वाले सहयोगी बगेड़ी निवासी हेम चंद्र जोशी के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए दूरस्थ बगेड़ी गांव पहुंचे थे। सुनील ने जिले के दूरस्थ बगेड़ी गांव और हेम के विवाह समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं हैं। वह देवभूमि की सांस्कृतिक परंपराओं से खासे प्रभावित हुए। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि देवभूमि में वह कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों, परंपरागत नृत्य, संस्कृति, ग्रामीण महिला-पुरुषों के एक पंगत में सामूहिक भोजन करने और लोगों के आपस में स्नेहपूर्ण व्यवहार से बेहद अभिभूत हैं। करीब 500 की आबादी वाली बगेड़ी ग्राम पंचायत से संबंधित भाजपा नेता के इस ट्वीट को हजारों लोग लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं।