हाल ही में नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट जारी हुई जिसमें एक चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में नशे का चलन काफी बढ़ चुका है। पुरुषों के साथ-साथ अब महिलाएं भी बीड़ी और तंबाकू का सेवन करने में पीछे नहीं रहीं। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बागेश्वर जिले की महिलाएं तंबाकू सेवन करने में पूरे प्रदेश की महिलाओं में सबसे आगे हैं। बागेश्वर के पुरुषों ने भी शराब के सेवन में सभी जिलों के पुरुषों को पछाड़ दिया है। इस छोटे से जिले के पुरुषों ने शराब के सेवन में बड़े-बड़े जिलों को मात दे दी है। बागेश्वर जिले की महिलाएं भी तंबाकू सेवन में पूरे प्रदेश में सबसे आगे हैं। महिलाओं के शराब के सेवन की बात करें तो इस मामले में पौड़ी जिला नंबर बंद है।