बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का आज
जन्मदिन है और इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
है। जिसमें उन्होंने अपने एक कदम से दुनिया भर के पतियों के लिए एक और उदाहरण पेश
कर दिया है। ये तो हम सभी जानते हैं कि रणवीर को दीपिका पर कितना गर्व है, वे कई
मौकों पर अपनी पत्नी की तारीफ करते दिखाई दे चुके हैं। वहीं अब नए वीडियो में
उन्होंने एक बार और साबित कर दिया है कि वे कितने शानदार पति हैं।
दरअसल हाल ही में रणवीर अमेरिका में दीपिका के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपना इंट्रो कुछ ऐसे अंदाज में दिया, कि सभी का दिल जीत लिया। वीडियो में रणवीर खुद का इंट्रो गर्व से 'दीपिका पादुकोण के पति' के रूप देते हैं। वे कहते हैं, "बेशक, मुझे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। मैं दीपिका पादुकोण का पति हूं।" इस दौरान बगल में बैठी दीपिका मुस्कुरा रही थीं।
कार्यक्रम में अपने इंट्रो के अलावा रणवीर ने ये भी कहा कि वह कोंकणी सीखना चाहते हैं। बता दें कि दीपिका की मातृभाषा कोंकणी है। उसी कार्यक्रम में बोलते हुए, रणवीर ने कहा, "मैं ऐसी स्थिति में हूं, जहां मैं कोंकणी समझ सकता हूं, इसके पीछे कारण है, वो ये है कि मैं नहीं चाहता कि जब हमारे बच्चे हों तो उनकी मां उनसे कोंकणी में मेरे बारे में बात करे और मेरी समझ में कुछ न आए।”