कर्णप्रयाग। डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लोक सभा निर्वाचन के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने महाविद्यालय परिवार को आगामी लोकसभा में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई। इस मौके पर महाविद्यालय कैंपस एंबेसडर डाॅ. कविता पाठक व डाॅ. कीर्ति राम डंगवाल, डॉ. आर सी भट्ट, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद रहे।