पीजी कॉलेज नई टिहरी में ज्वाइन फॉर स्माइल संस्था के सागर कश्यप ने छात्रों और शिक्षकों को जीवन को तनाव मुक्त रखने के टिप्सों के बारे में जानकारी दी। कहा आधुनिक सुख-सुविधाओं के चक्कर में हर कोई तनावपूर्ण जीवन जी रहा है। कहा तनावपूर्ण जीवन शैली को प्रसन्न रहकर सामान्य किया जा सकता है, जीवन जीने का आनंद तनाव में नहीं खुश होकर जीने में है।प्रभारी प्राचार्य डॉ. डीपी एस भंडारी ने सागर कश्यप को स्मृति चिह्न तथा डॉ. कुलदीप रावत ने संस्था सदस्य को पुष्प का पौधा भेंट किया।