Read in App

Rashmi Panwar
• Mon, 27 Dec 2021 5:11 pm IST

वीडियो

चुनाव से पहले उत्तराखंड बीजेपी के बागियों की धाक



2017 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतने वाली बीजेपी बागियों के आगे इन दिनों बेबस नजर आ रही है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी बीजेपी की मुश्किलें किसी और ने नहीं, बल्कि उन्हीं नेताओं ने बढ़ा रखी है, जो 2016 में कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. यही कारण है कि बागियों को बीजेपी काफी अहमियत भी दे रही है.  बीजेपी चुनाव से पहले पार्टी में असंतोष नहीं देखना चाहती है. कुछ मामलों में सरकार विरोधी लहर भी बीजेपी को परेशान किए हुए है. ऐसे में कांग्रेस से बराबर की टक्कर का माहौल भी पैदा हो रहा है।