टिहरी: जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच की पहल पर गरखेत में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गई। सीनियर बालक वर्ग में कबड्डी में कुदाऊं की टीम विजेता व नाग देवता क्लब भटोली की टीम उपविजेता रही है। विजेता टीम को 51 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार धनराशि के साथ ट्रॉफी भेंट की गई।
राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत के खेल मैदान में जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत की ओर से आयोजित तीन दिवसीय 26वें खेलकूद एवं सास्कृतिक प्रतियोगिता के समापन विजेता टीमों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कबड्डी सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला कुदाऊं और नाग देवता क्लब भटोली की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें कुदाऊं की टीम विजेता व नाग देवता क्लब भटोली की टीम उपविजेता रही।
वॉलीबाल प्रतियोगिता में मद्रसू बिंहार की टीम विजेता और बंग्लों की कांडी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। सीनियर बालक वर्ग दौड़ में प्रियांशु चौहान प्रथम, सागर गुसाईं द्वितीय, आशीष रावत तृतीय रहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अमित पंवार पहले, आकाश पंवार और आदेश रावत दूसरे व शुभम नौडियाल और प्रिंस पंवार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। मुख्य अतिथि मूल निवास संघर्ष समिति के समन्वयक मोहित डिमरी ने कहा कि प्रदेशवासियों के हित में मूल निवास की व्यवस्था को लागू किया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर डॉ़ विरेंद्र रावत, समिति के अध्यक्ष सुरेश पंवार, सुनील भंडारी, राकेश शाह, राजेंद्र पंवार, कुलदीप चौहान, प्रवीन रावत, रघुवीर सिंह, लाखी चौहान, अंकित चौहान, गुड्डू चौहान, राजेंद्र रावत, हरिदास, अनिल रावत आदि मौजूद थे।