Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 18 May 2022 1:43 pm IST


प्रतापनगर में तहसील दिवस में 62 शिकायतें दर्ज


नई टिहरी: प्रतापनगर में आयोजित तहसील दिवस में 62 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें 42 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि शिकायतों को लेकर लापरवाही बरती जाती है तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपर जिलाधिकारी ने बागी-सिलाई मोटर मार्ग के संबंध में एसडीएम को अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई एवं शिकायतकर्ता के साथ मानक के अनुसार जांच करने के निर्देश दिए। राशन वितरण न होने की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। मिश्रवाण गांव निवासी भरत सिंह को वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए।

तहसील दिवस में प्रतापनगर की समस्याएं, मनरेगा कार्यो में सामग्री अंश का भुगतान न होने, स्यालगी-डोडग थापला मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त होने, राइंका सिलारी में गणित प्रवक्ता रखने की मांग की गई। इसके अलावा, ग्राम पंचायत खोलगढ़ पल्ला के अंतर्गत क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत करने, राइंका सिलारी में अध्यापकों की नियुक्ति, प्रसव केंद्र हलेथ में प्रसव शुरू करवाने, ग्राम पंचायत बनाली में पानी टैंकर की व्यवस्था करने की मांग की गई।