रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में भारी पुलिस बल के बीच संगीनों के साए में सालियर गांव की कांवड़ को रामपुर चुंगी से गांव तक निकाली गई. इस दौरान पुलिस द्वारा आसमान से ड्रोन से भी निगरानी की गई और जमीन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. इसी के साथ पुलिस के आला अधिकारी और एलआईयू कर्मी भी सतर्क रहे. कांवड़ में झांकियां आकर्षण का केंद्र रही और युवाओं ने भजनों पर जमकर डांस किया. वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रियों के ऊपर गुलाब के फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया.
हरिद्वार जिले की सालियर गांव की कांवड़ सबसे अति संवेदनसील कांवड़ मानी जाती है. वहीं इस कांवड़ के साथ पीएसी फोर्स, सीपीएमएस फोर्स और सिविल पुलिस के जवान भारी संख्या में मौजूद रहते हैं, इसकी वजह ये है कि साल 2015 में सालियर गांव की कांवड़ ले जाते समय रामपुर गांव में दो समुदायों में जमकर बवाल हो गया था. बवाल के दौरान पथराव, तोड़फोड़ व अन्य घटनाएं भी हुई थी. वहीं इस घटना में पुलिस के सरकारी वाहनों से लेकर आम नागरिकों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी. साथ ही इस बवाल में कई पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी भी घायल हुए थे.उसी समय से सालियर गांव की कांवड़ को लेकर हर साल पुलिस और प्रशासन सतर्क रहता है.हालाकी इस बार कांवड़ यात्रा के सालियर गांव पहुंचने पर मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रियों के ऊपर गुलाब के फूल बरसा कर उनका स्वागत किया गया.