देहरादून स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के 21 सदस्यीय दल ने गोमुख-तपोवन ट्रैक को सफलता पूर्वक पूरा कर लिया है. इस दौरान दल के सदस्यों ने ट्रैक रूट पर सफाई अभियान चलाते हुए कचरा भी एकत्रित किया. जहां उन्होंने गोमुख आने वाले तीर्थयात्रियों को सफाई अभियान के प्रति जागरूक भी किया. दल में यूनिवर्सिटी के कुलपति राम शर्मा भी मौजूद रहे.बीते 22 जून को दल स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसी हिमालयन हाइकर्स के माध्यम से गंगोत्री से गोमुख-तपोवन ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था. जिसने बीते 25 जून को यह ट्रैक सफलता पूर्वक पूरा किया. दल में शामिल यूनिवर्सिटी के कुलपति राम शर्मा ने कहा 22 किमी पैदल ट्रैक में विवि के शिक्षक व स्टाफ के बीच बेहतर समन्वय के लिए यह साहसिक गतिविधि आयोजित की गई. दल के सभी लोगों के लिए यह ट्रैकिंग साहसिक व आध्यात्म से भरी रही. जिसमें गोमुख, तपो भूमि तपोवन आदि के बारे में भी जानकारी मिली है. इसके साथ दल के सभी सदस्यों ने योग अभ्यास भी किया.