राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इगास का त्योहार अपने पैतृक गांव में मनाई। रविवार सुबह उन्होंने गांव में कुलदेवी की पूजा की और शाम को ग्रामीणों संग इगास पूजन किया।रविवार सुबह सांसद अनिल बलूनी को इगास मनाने पौड़ी गढ़वाल के कोट ब्लॉक स्थित नकोट गांव पहुंचे। बलूनी इगास त्योहार को पैतृक गांव में मनाने की लगातार पहल करते आ रहे हैं। पिछले साल उनके गांव भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा इगास मनाने पहुंचे थे। तब बलूनी स्वास्थ्य कारणों से गांव नहीं आ पाए थे। हालांकि निजी संपर्क और सोशल मीडिया के जरिए वह पर्वतीय समाज को इगास पर्व से जोड़ने की लगातार मुहिम चला रहे थे। रविवार को पत्नी दीप्ति बलूनी संग गांव पहुंचे अनिल बलूनी का विधायक मुकेश कोली और ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने गांव में कुलदेवी की पूजा की और ग्रामीणों के साथ इगास बग्वाल का पर्व मनाया।