Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 27 Aug 2022 11:04 am IST


उत्तराखंड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी


उत्तराखंड में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, टिहरी और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. बीते कुछ दिनों में उत्तराखंड में आसमानी कहर देखने को मिला है. इस कारण गढ़वाल मंडल के देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल जिला प्रभावित हुआ है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों और मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा गर्जन के साथ होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज देहरादून, टिहरी और नैनीताल जनपद में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.