चमोली-अस्पतालों में मरीजों से इलाज के नाम पर अधिक धन वसूलने के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अपने-अपने घरों में ही सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की ओर से विभिन्न जांचों व दवाइयों की अधिकतम दरें निर्धारित की हुई हैं, इसके बावजूद सरकारी अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों से धन वसूली की जा रही है। इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। यूथ कांग्रेस के बदरीनाथ विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम में विफल साबित हो रही है। इस मौके पर वैभव सकलानी, नवीन चंदोला, संजय भंडारी, रोहित कुमार और महिपाल राज आदि मौजूद थे।