Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Apr 2023 3:00 am IST

अपराध

गुजरात के गोधरा कांड के आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, मिली जमानत...


सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के गोधरा में 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे आठ दोषियों को जमानत दे दी है। 

दरअसल, सभी दोषी 17 से 20 साल की सजा काट चुके हैं। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने मामले में कुछ दोषियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। इन दोषियों में वह आरोपी शामिल थे, जिन्हें निचली अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन गुजरात हाईकोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया था। निचली अदालत ने 11 दोषियों को मौत की सजा, जबकि 20 अन्य को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

गुजरात हाईकोर्ट ने इस मामले में मौत की सजा को कम करते हुए 31 की दोषसिद्धि को बरकरार रखा था। इनमें से कुछ ने अपनी दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ अपनी अपीलों के निस्तारण तक जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 

गौरतलब है कि, 27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आगजनी के चलते 59 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद राज्य में सांप्रदायिक हिंसा भड़क हुई थी।