Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 11 Apr 2023 4:30 pm IST


उत्तरकाशी में व्यवसायियों ने गंगोत्री हाईवे दिया सांकेतिक धरना


उत्तरकाशी : चारधाम यात्रा में सीमित संख्या में यात्रियों को भेजने के नियम का विरोध करते हुए उत्तरकाशी के होटल कारोबारियों ने बस अड्डे के पास गंगोत्री हाईवे पर यातायात रोके बिना सांकेतिक प्रदर्शन किया। इस दौरान होटल कारोबारियों ने सरकार से धामों में यात्रियों की सीमित संख्या की बाध्यता खत्म करने की मांग दोहराई। बाध्यता खत्म न होने पर आगामी 22 अप्रैल को प्रतिष्ठान बंद रखने की चेतावनी दी।मंगलवार को उत्तरकाशी बस अड्डे स्थित सब्जी मंडी के नजदीक होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी से जुड़े व्यवसायियों ने मानव श्रृंखला डिवाइडर बनाकर बीच हाईवे पर धरना दिया। हालांकि बिना यातायात प्रभावित किए सांकेतिक धरना देते हुए व्यवसायियों ने सरकार के यात्री निर्धारण के फैसले का विरोध जताया। होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा ने सीमित संख्या व ऑनलाइन पंजीकरण के सरकार के नियम का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में होटलों में सीमित संख्या के फॉर्मूला से बुकिंग में कमी आई है।