कैसे एक शिकायत ने बढ़ा दी रामविलास यादव की मुश्किले??
विजिलेंस ने आईएएस रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है. जांच में यह सामने आया है कि रामविवास यादव की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई ऐसी संपत्तियां हैं, जो यह बताती हैं कि रामविलास यादव शासन में रहते हुए किस तरह से कार्य कर रहे थे.जानिए कैसे एक शिकायत ने बढ़ा दी रामविलास यादव की मुश्किलें...