Read in App


• Wed, 27 Sep 2023 4:33 pm IST


व्यापार मंडल की बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन


कपकोट। व्यापार मंडल की यहां आयोजित बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। गोपाल दत्त जोशी को सर्वसम्मति से समिति अध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा राम सिंह कपकोटी, प्रकाश कांडपाल, नवीन उपाध्याय व सुधीर बिष्ट को सदस्य बनाया गया। बैठक में चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। आवेदन पत्र खरीदने की तिथि 28 सितंबर सुबह सात से अपराह्न एक बजे, आवेदन पत्र जमा 29 को, नाम वापसी 30, चुनाव चिह्न आवंटन एक अक्टूबर तथा मतदान तीन अक्टूबर को होगा। रामलीला मैदान कपकोट में मतदान होगा। आवेदन पत्र का शुल्क 100 रुपये, अध्यक्ष पद के लिए जमानत राशि 1100, महामंत्री के लिए एक हजार रुपये रखी गई है। अनिल कार्की व हरीश सोनी ने बताया कि आवेदन पत्र का शुल्क व जमानत राशि वापस नहीं होगी।