पहाड़ों पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिथौरागढ़ से लगातार सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. बीते देर शाम पिथौरागढ़ में एक और सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.बताया जा रहा है कि जनपद के नैनी से गणाई को जा रही एक कार यूके 04टीबी-2481 किमतोला के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गयी जहां कार में सवार इन्द्र लाल (44) पुत्र नैन राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं मनोज कुमार (40) पुत्र मोहन राम निवासी कुंजनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते हैं तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायल को सड़क तक पहुंचाया