Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 9:30 am IST


पौड़ी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी पर हाईकोर्ट सख्त


पौड़ी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के खिलाफ नैनीताल हाईकोर्ट ने कारण बताओं नोटिस जारी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी के ऊपर आरोप है कि न सिर्फ कोर्ट के आदेश की अनदेखी की बल्कि तथ्यों को भी तोड़ मरोड़कर पेश किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायधीश मनोज कुमार तिवारी की एकलपीठ ने मुख्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पौड़ी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के खिलाफ अवमानना के चार्ज फ्रेम करते हुए 11 अगस्त तक जवाब पेश करने को कहा है।