चंपावत: टनकपुर कोतवाली में बुधवार को सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में ग्राम प्रहरियों संग बैठक हुई। सीओ ने उपचुनाव को लेकर सभी को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोई भी अनजान व्यक्ति गांव में बाहर से आए तो उसकी आईडी चेक की जाए। साथ ही कोई भी व्यक्ति प्रलोभन देते हुए या धन बल का प्रयोग करते हुए दिखाई दे तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें जिससे संबंधित पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने चम्पावत उपचुनाव में लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। यहां कोतवाल हरपाल सिंह, ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी देवेंद्र मनराल, विजय विश्वकर्मा, प्रकाश भट्ट, बिशन राम, अशोक सिंह, आनंद सिंह, कमलेश कुमार प्रहरी आदि मौजूद रहे।