अमेरिकी संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स में गुरुवार को रिपब्लिकन सीनेटर केविन मैक्कार्थी के भाषण की वजह से राष्ट्रपति जो बाइडन के ‘बिल्ड बैक बैटर’ बिल पर वोटिंग नहीं हो पाई। इस बिल का बजट 1850 अरब डॉलर है। केविन द्वारा दिया गया भाषण करीब 8 घंटे 32 मिनट तक चला। य़ह भाषण अमेरिकी सीनेट के अंदर आज तक के रिकॉर्ड तोड़ने वाला सबसे लंबा भाषण था।केविन मैक्कार्थी ने सीनेट की मौजूदा हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018 में 8 घंटे 7 मिनट लंबी स्पीच दी थी। खास बात यह है कि हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी चाहती थीं कि इस बिल पर वोटिंग हो जाए, लेकिन केविन ने भाषण का वक्त कम करने से इनकार कर दिया। जिस वजह से वोटिंग नहीं हो सकी।