Read in App


• Wed, 22 May 2024 11:47 am IST


लक्सर में दो पक्षों के बीच भड़का विवाद, 4 घायल, पिता-पुत्र गिरफ्तार


लक्सर: नलकूप की चाबी मांगने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर खाना खा रहे लोगों पर हमला कर दिया है. जिससे घटना में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को पहले लक्सर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हरिद्वार जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. वहीं, गुलशेर की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से उसे एम्स ऋषिकेश अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि मामले में आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.