गुजरात के मोरबी में 30 अक्तूबर को हुए भयंकर पुल हादसे के बाद अब राज्य सरकार गहरी नींद से जग गयी है।
दरअसल, राज्य सरकार ने स्थानीय नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में सरकार ने नगरपालिका से पूछा है कि, कर्तव्यों का निर्वहन करने में असफल होने पर इसे भंग क्यों नहीं किया जाना चाहिए।
बता दें कि, गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना ब्रिटिश काल का पुल 30 अक्तूबर को ढह गया था, जिसमें 47 बच्चों समेत 140 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।