Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Jan 2023 10:58 am IST


खराब मौसम के कारण बंद हुआ सुरकंडा देवी मंदिर रोपवे, किराया देने के बावजूद पैदल उतरे श्रद्धालु


टिहरी: नए साल 2023 के पहले दिन करीब एक हजार श्रद्धालु सुरकंडा देवी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान यात्रियों की बड़ी फजीहत हुई. दरअसल, सुरकंडा देवी मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए दोपहर करीब 3 बजे रोपवे संचालकों ने मौसम खराब होने की बात कहकर टिकट काउंटर बंद कर दिया. इससे जो श्रद्धालु मंदिर में दर्शनों के लिए गए थे, वह रोपवे बंद होने के कारण रोपवे से नीचे नहीं आ सके. इसलिए श्रद्धालुओं को मंदिर से पैदल ही चलकर कद्दूखाल तक आना पड़ा.गुस्साए यात्रियों ने कहा कि कद्दूखाल से ऊपर सुरकंडा देवी मंदिर तक आने आने और जाने का किराया ₹205 प्रति यात्री है. यात्रियों ने कहा कि रोपवे संचालकों ने किराया पूरा लिया लेकिन उन्हें पैदल वापस नीचे आना पड़ा. रोपवे संचालकों को यात्रियों को एक तरफ का किराया वापस करना चाहिए था. रोपवे संचालकों ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से रोपवे संचालन बंद किया गया, जिससे सुरकंडा देवी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं को पैदल ही कद्दूखाल तक नीचे आना पड़ा. रोपवे कंपनी के प्रबंधक प्रबंधक निजामुद्दीन ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण रोपवे का संचालन बंद किया गया, उसमें एक तरफ किराया लेने का प्रावधान नहीं है. जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने भी रोपवे बंद होने की वजह मौसम खराब होना बताया है.